बेशकीमती खजाना तुम्हारे पास है

 



मुश्किलों की टूटी काँच का  

गुलदान बनाने की कला तुम्हारे पास है 

दूर दराज के इलाकों में नहीं

तनिक भीतर नजर उठाकर देखना

बेशकीमती खजाना तुम्हारे पास है ।


👉  जी भरकर जीए nature feel of soul


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

आपके विचार कलम को नयी गति प्रदान करने में प्रेरणास्रोत के रुप में कार्य करते है । आप सभी का ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है । 🙏

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इतना ही पल काफी है

ये प्रेम ही

एक बीते जीवन की डोर अपने अंतर में लिए

ममत्व की प्यारी निंदिया

सावन गीत

फिर एक नई सुबह हो

देख उसे जो मंद मंद मुस्काती थी ..!

पीड़ा के मौन संदर्भ