हर मन में शुभता का संचार करे



हार से अविकल अविचल संकल्पित    

जीवन सुरभि सुभावों से सुवासित 

त्याग जीवन मूल्य अटूट नेहबंध से

जुड़ती मन प्रीत साची अनवरत पथ

पर सुमंगल सुमुधर गीत गान गाती

पल्लव से विकसित प्रात दीपज्योति

आभा लोहित चंदन लाल ललाट

हल्दी का घुलता पीलाभ संयुक्त 

मुट्ठी में बंद संकल्प विश्वभावना प्रेम

अमर देता हर जंजीरों के बंधनों को मात ,

क्षुद्रता आलस्य प्रमाद से परे जीवनालोक 

विस्तृत हरी दूब पर ज्यों मीठी धूप खिले

ममत्व के आँचल में सितारे सजे

मोती - मोती से मुक्तमाल बने

जीवन श्वास - प्रश्वास माला 

नित प्रभु का जाप करे

जीवन सुरभि सुभावों से सुवासित 

हर मन में  शुभता का संचार करे  





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

आपके विचार कलम को नयी गति प्रदान करने में प्रेरणास्रोत के रुप में कार्य करते है । आप सभी का ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है । 🙏

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इतना ही पल काफी है

ये प्रेम ही

एक बीते जीवन की डोर अपने अंतर में लिए

ममत्व की प्यारी निंदिया

सावन गीत

फिर एक नई सुबह हो

देख उसे जो मंद मंद मुस्काती थी ..!

पीड़ा के मौन संदर्भ