नवप्रभात का करते स्वागत




 नवप्रभात का करते स्वागत

बीती रजनी की अलस छोड़

जीवन संघर्ष से अमृत खोज

करुणा प्रेम दया का सोता

नदियों में बहता गंगाजल 

ऊँचे हिमालय से ले आशीष

दृढ़प्रतिज्ञ न मुश्किलों से हारे

न द्वेष हो न मन मलिन

रिक्त रहे न प्रकाश से कोई 

कोना अंधकार में दीप बन

उजियार जग रोशन कर

खुद पर हौसला रख

ओ राही नवजीवन के

मार्ग तेरा प्रशस्त हो ।



टिप्पणियाँ

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 10 दिसंबर 2025 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 10 दिसंबर 2025 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपके विचार कलम को नयी गति प्रदान करने में प्रेरणास्रोत के रुप में कार्य करते है । आप सभी का ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है । 🙏

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इतना ही पल काफी है

ये प्रेम ही

एक बीते जीवन की डोर अपने अंतर में लिए

ममत्व की प्यारी निंदिया

सावन गीत

फिर एक नई सुबह हो

देख उसे जो मंद मंद मुस्काती थी ..!

पीड़ा के मौन संदर्भ